नई दिल्ली । नई दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच चुका है। एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। दिल्ली में निर्माण संबंधित कामों को रोक दिया गया है और स्कूलों में फिजिकल क्लासेस को बंद कर दिया गया है। अब ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शुक्रवार की सुबह-सुबह साफ-सफाई का काम किया गया। एनडीएमसी द्वारा साफ-सफाई का काम दिल्ली के कुछ इलाकों में किया गया। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल इस दौरान वहां मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसका मकसद ‘कचरामुक्त एनडीएमसी’ है।
साफ-सफाई अभियान के दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमने रात में साफ-सफाई शुरू की। दुनिया के सबसे चर्चित बाजारों में से एक खान मार्केट में हमने साफ-सफाई की। अब खान मार्केट में व यहां के दुकानों पर आने वाले लोगों को साफ सड़कें मिलेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शहरों को स्वस्थ और सुंदर बनाने की सीख ली है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीएमसी के कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली है कि इस अभियान की शुरुआत खान मार्केट से करके दिल्ली के अन्य हिस्सों तक ले जाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा मार्केट एसोसिएशन द्वारा इस पहल की तारीफ की गई और इसे सपोर्ट किया गया। इसे लेकर कुलजीत सिंह चहल ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की आलोचन की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में साफ-सफाई के मानकों को लागू कर पाने में दिल्ली सरकार असफल रही है। इस बीच सीपीसीबी के एक्यूआई डेटा के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार की सुबह 379 दर्ज की गई है, जो कि बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। वहीं चांदनी चौक में 338, आईजीआई एयरपोर्ट पर 370, आईटीओ पर 355, जेएलएन स्टेडियम में 354, आरकेपुरम में 387 एक्यूआई दर्ज किया गया है।