स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह एवं खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कार्यक्रम 2 अक्टूबर को
रायपुर । जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 बुधवार को प्रातः 9 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह एवं खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग अरुण साव, उप मुख्यमंत्री गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर , वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मन्त्री केदार कश्यप, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, नगर पालिक निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे, नगर पालिक निगम रायपुर के खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव के विशिष्ट आतिथ्य की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है।