स्वच्छता की पाठशाला सह सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम 1 अक्टूबर को
उप मुख्यमंत्री साव एवं सांसद बृजमोहन शिविर का करेंगे शुभारंभ
रायपुर । जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2024 मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जे.आर. दानी शासकीय कन्या विद्यालय रायपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता की पाठषाला सह सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग अरुण साव के मुख्य आतिथ्य एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर , वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, नगर पालिक निगम रायपुर के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, नगर पालिक निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे, नगर पालिक निगम रायपुर के खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव, नगर पालिक निगम रायपुर के वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद सीमा कंदोई के विशिष्ट आतिथ्य की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है।