
दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव: भारतीय न्याय संहिता पर केंद्रीय बैठक में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वे भारतीय न्याय संहिता पर आयोजित एक अहम केंद्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बैठक का मकसद नए कानूनों के क्रियान्वयन से जुड़ी प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा करना है।

बैठक का मुख्य उद्देश्य : इस केंद्रीय बैठक का मुख्य फोकस 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों की समीक्षा और उनके क्रियान्वयन की प्रगति पर है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश से उच्च अधिकारियों की एक टीम भी इस बैठक में शामिल हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दौरान मध्यप्रदेश में किए गए उन सुधारों और नवाचारों की जानकारी देंगे, जिनसे नए कानूनों को लागू करने में आसानी हुई है। इस बैठक के अलावा, सीएम डॉ. मोहन यादव केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। ये मुलाकातें मध्यप्रदेश के विकास कार्यों और केंद्र से मिलने वाले सहयोग को लेकर होंगी।