
आयुक्त अबिनाश मिश्रा दुर्गा कॉलेज, बीटीआई शंकर नगर, शिक्षा महाविद्यालय सहित अनेक मतदान केन्द्रोँ का किया अवलाेकन
मतदान दलों के लिए छाया, बैठने की व्यवस्थाओं, न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता देखी
रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत दुर्गा कॉलेज परिसर के मतदान केन्द्रोँ, जोन 3 क्षेत्र के तहत बीटीआई शंकर नगर और शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल मोवा, आदर्श नगर मोवा स्कूल के मतदान केन्द्रोँ, सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती एवं सामाजिक वानिकी वन मण्डल परिसर के मतदान केन्द्रोँ में पहुंचकर सभी मतदान केन्द्रोँ की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, जोन 3 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, शेखर सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

आयुक्त ने अधिकारियों सहित बीटीआई शंकर नगर के 10 मतदान केन्द्रोँ, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर के 4 मतदान केन्द्रोँ की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और वहाँ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार उपलब्ध करवाई गयी समस्त आवश्यक न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को देखा. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सम्बंधित अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रोँ में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ( स्थानीय निर्वाचन ) के दिशा – निर्देश अनुसार मतदान दलों हेतु मतदान केन्द्रोँ में छाया, बैठने की व्यवस्थाओं, सभी आवश्यक न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के कार्यों को प्रत्यक्ष अवलोकन किया।