
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया
व्हीआईपी मार्ग एवं एक्सप्रेस-वे में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने दिये निर्देश
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज शुक्रवार काे नगर निगम क्षेत्र में फुण्डहर चैक से माना एयरपोर्ट तक सीएसआर मद के माध्यम से औद्योगिक समूह रामा ग्रुप के माध्यम से व्हीआईपी रोड एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में कराये जा रहे लैण्ड स्केपिंग , सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति का वहां पहुंचकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। फुण्डहर चैक से एयरपोर्ट तक मार्ग सौंदर्यीकरण शीघ्र होने पर मार्ग की सुन्दरता निखरेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने व्हीआईपी रोड एवं एक्सप्रेस-वे मार्ग में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। साथ ही प्रमुख मार्गो में आवारा मवेशियों की धरपकड़ काउकेचर वाहनों एवं विशेष टीमों की सहायता से निरंतरता से प्रभावी तरीके से जारी रखने के निर्देश दिये। आयुक्त ने मार्ग सौंदर्यीकरण के कार्यो को माॅनिटरिंग कर जनहित में जनसुविधा हेतु शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये है।

