
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने तेलीबांधा चौक एसी बस स्टाप के कार्य की देखी प्रगति , बस यात्रियों, राहगिरों सुविधाओ के लिए होगा कार्य
-आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने तेलीबांधा चौक, गाँधी उद्यान के समीप में एसी बस स्टाप के कार्य की प्रगति देखी, दिए निर्देश,10 भिन्न स्थानों पर एसी ( वातानुकूलित ) बस स्टाप शीघ्र बनाने की तैयारी, बस यात्रियों, राहगिरों के लिए गर्मी के मौसम में अत्यंत सुविधायुक्त रहेंगे l

रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में राजधानी शहर में तेलीबांधा चौक, गांधी उद्यान के समीप बनाये जा रहे एसी ( वातानुकूलित ) बस स्टाप के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल एवं सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं स्थल पर प्रगति की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य तेजी से करवाकर पूर्ण करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. 10 भिन्न स्थानों पर शीघ्र ए सी ( वातानुकूलित ) बस स्टाप बनाने की तैयारी की जा रही है. इससे राजधानीवासियों, बस यात्रियों, राहगिरों को गर्मी के मौसम में अत्यंत सुविधायुक्त वातावरण शीघ्र सहजता और सरलता से उपलब्ध हो सकेगा.