आयुर्वेदिक कॉलेज में डिजिटल साक्षरता पर आधारित कार्यशाला में पहुँचे निगम आयुक्त
विद्यार्थियों को डिजीटल पेमेंट फ्राड , वाइरस, साइबर बुलिंग आदि से बचने इंटरनेट के उपयोग हेतु सावधानियां बतलाई गयीं
रायपुर। आज राजधानी शहर रायपुर के नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के हाल में रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता एवं रायपुर नगर पालिक निगम की उपायुक्त डॉ अंजलि शर्मा की विशेष उपस्थिति में कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु डिजीटल साक्षरता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन रखा गया.
ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
इस कार्यशाला में साइबर बुलिंग, वाइरस, डिजिटल पेमेंट फ्राड, फेक न्यूज़, साइबर स्टैकिंग आदि से बचने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों को इंटरनेट के उपयोग हेतु सावधानियां बतलाई गयीं. उक्त डिजीटल कार्यशाला के आयोजन में वैभवी मोयल का सहयोग उल्लेखनीय रहा. कार्यशाला में मुख्य रूप से शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ जी आर चतुर्वेदी, डॉ हरीन्द्र मोहन शुक्ला, डॉ निखिल रंजन नायक, डॉ. अशोक भगत, डॉ श्वेता सिंह, डॉ यास्मीन खान,श्वेता शिंदे सहित कॉलेज के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani