
निगम उपायुक्त ए. के. हालदार को सेवानिवृत्ति पर सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त विष्वदीप, निगम अधिकारियों ने सेवाओं को किया सम्मानित
ए.के. हालदार को सेवानिवृत्ति दिवस पर अवकाष नगदीकरण धनादेष प्रदत्त
आयुक्त ने सेवानिवृत्त दिवस पर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित करने एवं उनके स्वत्वों का भुगतान करने के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश
सभापति ने ए.के. हालदार की स्पष्टवादिता को सराहा
निगम अधिकारी,कर्मचारी ईमानदारी व निष्ठा से सेवा करने प्रण लें – ए.के. हालदार
रायपुर – राज्य नगरीय निकाय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिक निगम रायपुर में उपायुक्त ए. के. हालदार को आज नगरीय निकाय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल सामान्य सभा सभागार में बुके, श्रीफल, शाल, स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर रायपुर नगर निगम में जोन कमिश्नर और निगम उपायुक्त के पद पर निरन्तर 6 वर्ष तक सेवाएं देने हेतु सम्मानित किया और उन्हें सुदीर्घ, स्वस्थ, सुखी जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनायें दीं। सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने रायपुर नगर निगम में उपायुक्त ए.के. हालदार द्वारा लगातार 6 वर्ष सेवाएं देने को सराहा व कहा कि उनकी स्पष्टवादिता सराहनीय रही है। सभापति ने उनके उज्जवल भविष्य, स्वस्थ सुखी जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी । सभापति ने आयुक्त से अनुरोध किया कि नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त होने वाले निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति दिवस पर नगर निगम की ओर से सेवाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और उनके स्वत्वों का भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए। आयुक्त विश्वदीप ने ए.के. हालदार द्वारा नगर निगम की सेवा निष्ठा, लगन, कडी मेहनत से करके अपनी जिम्मेदारियों का वहन करने को सराहा। उन्होने उनके सुदीर्घ, स्वस्थ, सुखी, उज्जवल जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी । आयुक्त ने प्रभारी अपर आयुक्त सामान्य प्रशासन कृष्णा खटीक को सेवानिवृत्ति दिवस पर निगम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम मुख्यालय में रखा जाना एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
सेवानिवृत्त उपायुक्त ए.के. हालदार ने अपने प्रशासनिक सेवाकाल के संबंध में संस्मरण सुनाएं । उन्होने लगातार 43 वर्षो तक नगरीय निकायों की सेवा निष्ठापूर्वक ईमानदारी से की. इस दौरान वे अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी आदि विभिन्न नगर निगमो में आयुक्त के प्रशासनिक पद पर सेवारत रहे। उनके कार्यकाल में अंबिकापुर नगर निगम को नगर पालिका श्रेणी में 1 लाख जनसंख्या श्रेणी में स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ए.के. हालदार ने प्रशासनिक सेवाकाल स्वच्छता निरीक्षक के रूप में प्रारंभ किया एवं अपने कार्यो से पदोन्नति पाकर वे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जोन कमिष्नर, उपायुक्त एवं निगम आयुक्त के पदो पर सेवारत रहे. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से नगरीय निकाय की सेवा निष्ठा और ईमानदारी से करने का प्रण लेने का अनुरोध किया। अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, कृष्णा खटीक, जोन कमिष्नर अरूण धु्रव ने ए.के. हालदार के सेवाकाल को सराहते हुए उनके संबंध में संस्मरण सुनाएं कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सभी जोन कमिष्नर, उपायुक्तगण, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, निगम अधिकारी, कर्मचारीगण बडी संख्या में उपस्थित हुए एवं सभी ने उपायुक्त ए.के. हालदार को सेवानिवृत्त पर बुके देकर उनकी सेवाओं का सम्मान किया।