
छत्तीसगढ़
Trending
निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग ने सुन्दर नगर मुख्य मार्ग में गंदगी फैलाने पर 7 फल विक्रेताओं पर 1700 रू. किया जुर्माना
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनषिकायते मिलने पर जोन के तहत सुन्दर नगर मुख्य मार्ग में गंदगी फैलाने से संबंधित षिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 5 जोन कमिष्नर श्रीमती राजेष्वरी पटेल के निर्देष पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था का फल दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान गंदगी फैलाये जाने की जनषिकायत स्थल पर सही मिली जिसे गंभीरता से लेते हुए जोन कमिष्नर द्वारा दिये गये निर्देष पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी देते हुए राहुल फर्नीचर पर 500 रू., फल व्यवसायी नागेन्द्र सोनकर काजु विकास चंदन गुप्पु सोनकर पर 200-200 रू. जुर्माना कुल 7 व्यवसायियों पर 1700 रू. जुर्माना भविष्य के लिये उन्हें चेतावनी देकर किया गया एवं जनसमस्या का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
