
छत्तीसगढ़
Trending
निगम जोन 5 ने अवैध निर्माण, ठेला, गुमटी, भवन निर्माण सामग्री हटाने की कार्यवाही की
रायपुर । आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत रोहिणपुरम गोल चौक में सेवक राम पाण्डेय द्वारा किये गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी है तथा गोल चौक में ज्ञानेंद्र बघेल द्वारा अनुमति के विपरीत किए जा रहे निर्माण पर रोक लगाते हुए फ्रंट एमओएस में किए जा रहे कॉलम निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी है।
इसके साथ रोहिणीपुरम गोल चौक मुख्य मार्ग में ठेला, गुमटी, भवन निर्माण सामग्री को हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की गयी।
अभियान नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक एवं कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र प्रताप सिंह देव सहित सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता अंकुर मिश्रा एवं टिकेंद्र चंद्राकर की उपस्थिति में चलाया गया।