
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज का डेलिगेशन चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी के निर्देशानुसार आज एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तलजी से भेंट के बाद चर्चा कर आग्रह किया , साइबर क्राइम पुलिस एवं चैंबर के संयुक्त तत्वाधान में साइबर फ्रॉड विषय पर एक्सपर्ट टीम के द्वारा चेंबर भवन में व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द कार्यशाला आयोजित की जाए । इस प्रतिनिधि मंडल में चैंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन , मंत्री राजेंद्र पारेख , राजीव जैन , निलेश साखला जितेंद्र लोढ़ा उपस्थित रहे ।