RADA
लाइफ स्टाइल

मिनटों में दूर होगी डैंड्रफ की समस्या, घर पर बनाएं ये हेयर पैक

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या सबसे अधिक होती है। इन दिनों डैंड्रफ की समस्या सबसे कॉमन है। ज्यादातर लोगों के बालों में ये समस्या रहती है। इस समस्या के कारण बाल खराब हो जाते हैं, स्कैल्प ड्राई दिखने लगता है, जिस कारण से हम कोई भी आउटफिट पहनें तो कपड़ों पर डैंड्रफ दिखाई देता है। इसलिए हमें पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, जरुरी नहीं है कि इसका असर रहे। इसलिए आप चाहे तो घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। आइए आपको इन नुस्खे के बारे में बताते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

हेयर पैक बनाने के लिए सामग्री
– एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
– करी पत्ता – 10 से 12
– शहद – 1 चम्मच
– नींबू का रस

ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

हेयर पैक बनाने का तरीका
– सबसे पहले आप एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें।
– फिर करी पत्ते को अच्छे से मैश करें।
– अब इसमें एलोवेरा जेल को मैश करें।
– इसके बाद इसमें शहद को मिला लीजिए।
– अब इसमें नींबू को मिक्स करें।
– इस पेस्ट को तैयार करें।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

कैसे लगाएं बालों में लगाएं हेयर पैक
– सबसे पहले अपने बालों को कॉम्ब करें।
– इसके बाद स्कैल्प में इस पैक को यूज करें।

ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani

– इसे लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें।
– अब इसको 30 मिनट तक लगाएं रखें।
– आखिर में इसे शैंपू से साफ कर लें।
– इसके यूज से आपकी डैंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत! आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है। आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत 2016 की फिल्म आज भी दे रही है टक्कर नई फिल्मों को