मनोरंजन

मां काजोल की हरकतें बेटी नीसा को नहीं आती रास

नई दिल्ली। काजोल बी-टाउन की चुलबुली अदाकारा हैं, जो रील ही नहीं रियल लाइफ में भी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस को हंसाती रहती हैं। उनका सोशल मीडिया पोस्ट भी यूनीक और फनी होता है जो मिनटों में वायरल हो जाता है। हालांकि, लाखों को हंसाने वालीं काजोल का सेंस ऑफ ह्यूमर उनके खुद के बच्चों को समझ नहीं आता है। बेटी तो एक्ट्रेस की हरकतों से परेशान हो गई हैं। खुद उन्होंने इसका खुलासा किया है।
काजोल दो पत्ती की कास्ट कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ कॉमेडी शो द ग्रेटेस्ट इंडियन कपिल शो में आईं। इस दौरान उन्होंने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में बात की जो उनके बच्चों को जरा भी समझ नहीं आता है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके इंसटाग्राम पोस्ट से तो नीसा देवगन का पारा चढ़ जाता है।
मां से तंग आ जाती हैं नीसा देवगन
कॉमेडी शो में जब काजोल से पूछा गया कि क्या वह इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए अपने बच्चों से मदद लेती हैं। तब एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने स्वीकार कर लिया है कि मेरे बच्चे कभी भी मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं समझ पाएंगे। मेरी बेटी तंग आ गई और उसने मुझसे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि आप इंस्टाग्राम पर क्या डाल रही हैं।’ तो मैंने कहा, ‘ठीक है, तो मैं जो चाहूंगी डाल दूंगी।” हालांकि, अर्चना पूरन सिंह और कृति सेनन ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए उनकी तारीफ की।
काजोल की पर्सनल लाइफ
काजोल ने साल 1999 में अजय देवगन के साथ सात फेरे लिए थे और चार साल बाद वह मां बनी थीं। उन्होंने अपने घर में एक प्यारी सी बेटी नीसा देवगन को जन्म दिया था। नीसा का नाम आज पॉपुलर स्टार किड्स में गिना जाता है, जो किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। वहीं, काजोल -अजय के बेटे युग लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

काजोल की लेटेस्ट फिल्म
काजोल इन दिनों क्राइम थ्रिलर फिल्म दो पत्ती में नजर आ रही हैं। फिल्म में उन्होंने पुलिस की भूमिका निभाई है। इसमें कृति सेनन और शाहीर शेख भी लीड रोल में हैं। मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
200 रुपये से कम में जियो, एयरटेल और Vi के बेस्ट रिचार्ज प्लान पानी में भी चलेगा Moto G96 5G, मिलेंगे दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक बरसात में ट्रेंड में हैं ये पैंट-सूट डिज़ाइन, हर लुक लगेगा स्टाइलिश हर मौके पर परफेक्ट हैं ये मेहंदी डिज़ाइन, सब कहेंगे- कौन है तुम्हारी हिना आर्टिस्ट?