
जबलपुर में बीती रात भारतीय किसान संघ नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़
जबलपुर । भारतीय किसान संघ के जिला युवा वाहिनी प्रमुख व युवा किसान उद्यमी यश गोटियां पर बीती रात्रि हमला हुआ है। यश गोटियां अपनी पत्नी के साथ अपनी कार से ससुराल पाटन जा रहे थे। तभी 4 से 5 नकाबपोश हमलावरों ने शहपुरा से पाटन जाने वाले मार्ग पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर नेशनल हाइवे पर गाड़ी रोककर तोड़फोड़ व मारपीट की है। हमलावर पुलिस को रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दहशत फैलाते हुए भाग गए। इस संबंध में गोटियां ने शहपुरा थाने पहुंचकर आशुतोष पांडे व अनुराग आचार्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना से गोटियां का परिवार दहशत में हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गोटियां के परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी यश गोटियां को 11 जनवरी को फोन पर मराठी व हिन्दी भाषा में पैसों की मांग व जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसकी लिखित शिकायत जबलपुर लॉर्डगंज थाने में की गई थी। शिकायत में गोटियां ने पुलिस से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की थी। शिकायत में पुणे निवासी अनुराग आचार्य व जबलपुर निवासी आशुतोष पांडे पर शक जताया था। यश गोटियां के पिता विजय गोटियां संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक हैं व भारतीय किसान संघ के दो बार महाकौशल प्रांत अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में गोटियां किसान संघ में प्रांत कोषाध्यक्ष के दायित्व पर हैं। यश गोटियां भी भारतीय किसान संघ की जबलपुर जिला इकाई के जिला युवा वाहिनी प्रमुख पद पर हैं।
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जाना गंभीर बात है। इस से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े होते हैं। पटेल ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से शीघ्र कार्यवाही के निर्देश देने के साथ परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने व हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग रखी है।

