
छत्तीसगढ़
Trending
विधायक मोतीलाल साहू ने निगम जोन 1 के वार्ड 4 में सीसी रोड व आरसीसी नाली सहित विभिन्न कार्याें का भूमिपूजन किया
रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आज रविवार काे रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 48 के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के तहत यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 के क्षेत्र में रिंग रोड नम्बर 2 के सर्विस रोड से लेकर समस्त गुजराती लोहार समाज भवन तक अधोसंरचना मद के अंतर्गत 91 लाख 41 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण कार्य एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य शीघ्र करने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 की पूर्व पार्षद टेसू नंदकिशोर साहू, जोन 1 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, गजाराम कँवर सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों की उपस्थिति के मध्य नवीन स्वीकृत विकास कार्यों को भूमिपूजन करते हुए प्रारम्भ करवाया।

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को तत्काल स्वीकृति अनुसार जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से निगम जोन 1 के यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 के क्षेत्र में सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण कार्य और पाईप लाईन विस्तार कार्य प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वार्ड क्रमांक 4 की पूर्व पार्षद टेसू नंदकिशोर साहू ने रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू को नगर निगम जोन 1 के वार्ड नम्बर 4 के क्षेत्र में 91 लाख 42 हजार रूपये के नवीन स्वीकृत विकास कार्य प्रारम्भ करवाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया है। वार्डवासियों ने वार्ड 4 में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू द्वारा भूमिपूजन करके एकमुश्त 91 लाख 42 हजार रूपये के नए स्वीकृत विकास कार्य प्रारम्भ कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
