छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री साव ने बिलासपुर में नगर निगम चुनाव के लिए जारी किया अटल विश्वास पत्र

बिलासा देवी केंवटीन के सम्मान में बनेगा नवीन ऑडिटोरियम और स्मारक, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रखेंगे याद : डिप्टी सीएम साव

 

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज होटल ग्रैंड अंबा में नगर निगम बिलासपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी का अटल विश्वास पत्र जारी किया। शहर के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली सहित कई व्यवस्थाएं की गई है। हम अटल विश्वास पत्र से बिलासपुर की जनता जनार्दन का विश्वास अवश्य जीतेंगे। श्री साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, हम नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाकर सभी पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाएंगे। रुके हुए पीएम आवास और नए स्वीकृत आवास को तेजी से पूरा करेंगे। जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी। महिला के नाम दर्ज संपत्तियों पर प्रापर्टी कर में 25 प्रतिशत की छूट और प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बिलासपुर के नवयुवकों को शिक्षित करने (मिशन अस्पताल परिसर) कोचिंग हब और नालंदा परिसर बनाकर बिलासपुर को एजुकेशन हब बनाएंगे। हरिहर बिलासपुर योजना पुनः संचालित कर वृहद वृक्षारोपण, बिलासपुर के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण में एक सेवा सदन का निर्माण कराया जाएगा। व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। शहर के उद्यानों में योग शेड ओपन जिम व जॉगिंग ट्रेक, वहीं युवा हब स्थापित कर को वर्किंग स्पेस, कौशल विकास केंद्र शुरू किया जाएगा। यातायात को सुगम बनाने वैकल्पिक मार्ग आर.ओ.बी एवं फ्लाई ओवर का निर्माण, अरपा बैराज को जल्द पूरा करेंगे। हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाएंगे।

बिलासा देवी केंवटीन के सम्मान में नवीन ऑडिटोरियम और स्मारक बनाएंगे। सोलर माइक्रो ग्रिड स्थापित कर मासिक ऑडिट करेंगे, इससे बिजली बिल में कमी आएगी। ट्रांसफार्मर अपग्रेड कर झुलते तारों के खतरे को कम करेंगे, और बिजली कटौती रोकेंगे। अरपा नदी को पुनर्जीवित करने योजना बनाएंगे, व अवैध बालू खनन कड़े दंड का प्रावधान करेंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस महापौर के कार्यकाल में हुई भ्रष्टाचार की जांच के लिए राज्य सतर्कता आयोग से अनुरोध करेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी, घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक अमर अग्रवाल जी, चुनाव प्रभारी गौरीशकर अग्रवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी, श्री मोहित जायसवाल जी, श्री दीपक सिंह ठाकुर जी, विधायक गण श्री धरमलाल कौशिक जी, श्री धर्मजीत सिंह जी, श्री सुशांत शुक्ला जी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
फिल्म ‘लवयापा’ देखने का हैं Plan, तो ये ज़रूर जान ले Maruti Alto K10 CNG फाइनेंस प्लान: सब से सस्ते Rate पर CNG कार वजन घटाने के लिए लंच में इन चीजों से बचें Vivo V50: भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन