
खिलाड़ियों से सीधा संवाद: मुख्यमंत्री धामी बोले– उत्तराखंड सिर्फ देवभूमि नहीं, अब खेलभूमि भी बनेगा
सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बच्चों से की बात, खेलों में प्रगति पर की चर्चा
टनकपुर से सीएम का बाल संवाद कार्यक्रम: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों से बातचीत की। इस खास कार्यक्रम में चम्पावत जिले के स्कूलों के बच्चों ने सीएम से सीधे जुड़कर अपनी बात रखी और खेल गतिविधियों पर चर्चा की।
उदीयमान खिलाड़ी योजना से मिल रहा है फायदा: चम्पावत के गौरव, पाटी की प्रीति, टनकपुर की कंचन, चौमेल के सागर और चम्पावत की मोनिका जैसे बच्चों ने बताया कि कैसे ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ से उन्हें अपने खेल को निखारने में मदद मिल रही है। यह योजना बच्चों के लिए वाकई वरदान साबित हो रही है।
पढ़ाई और खेल, दोनों में आगे बढ़ें: सीएम धामी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब सिर्फ देवभूमि ही नहीं, बल्कि खेलों का भी गढ़ बन रहा है। उन्होंने युवाओं को देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले बताया और समय का सही इस्तेमाल करने और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।
खेल नीति और योजनाएं, बच्चों के विकास का आधार: सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार हर स्तर पर बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए काम कर रही है। राज्य की खेल नीति और उदीयमान खिलाड़ी योजना को उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।