बिलासपुर। बिलासपुर के तिफरा स्थित शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला के छात्रावास भवन की छत से गुरुवार सुबह एक छात्रा गिर गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में दिव्यांग छात्रा को सिम्स ले जाया गया, जहां 18 वर्षीय दिव्यांग मासूम छात्रा पल्ल्वी राज नें देर रात सिम्स में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मूक बधिर छात्रा की मौत से महकमे मे हड़कंप मच गया है।ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
बता दें कि मृतक छात्रा पल्लवी राज कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक, पल्लवी राज शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर सीख रही थी। परिजनों ने करीब चार महीने पहले ही उसका दाखिला कराया था।
छात्रा की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम पसर गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद सीधे सिम्स पहुंची मृतक की बड़ी बहन प्रिया राज सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है। पल्लवी के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।