देश-विदेश
Trending

चीन में हिली धरती, बीजिंग में महसूस किए गए तेज झटके, 4.2 तीव्रता का भूकंप  

हांगकांग/बीजिंग । चीन की राजधानी बीजिंग में रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई। भूकंप स्थानीय समयानुसार आधीरात बाद 01:21 बजे पास के बंदरगाह शहर तियानजिन के उपनगर में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी और इसका केंद्र पड़ोसी हेबेई प्रांत के योंगकिंग काउंटी में बताया।

सीएनएन चैनल के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों की नींद टूट गई। विद्यार्थी अपने छात्रावासों से भाग खड़े हुए। चीन के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कमरों के पंखे और अन्य सामान तेजी से हिलते नजर आ रहे हैं। बीजिंग भूकंप एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र बीजिंग से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर था। राजधानी के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

एजेंसी ने बयान में कहा कि इससे शहर की इमारतों को कोई संरचनात्मक क्षति नहीं हुई। दैनिक जीवन या उत्पादन के सामान्य कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 22 मिलियन लोगों की आबादी वाला महानगर बीजिंग समय-समय पर आसपास के भूकंपों के झटकों से प्रभावित होता रहा है। बीजिंग का मैदान भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है और एक दर्जन से अधिक भूकंपीय फॉल्ट लाइनों का घर है। एक लाइन शहर के उत्तर-पूर्व में शुन्यी जिले से डाउनटाउन तक जाती है। बीजिंग के लोगों का कहना है कि आधी रात उन्हें तेज झटके महसूस हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भूकंप सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक में रहा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से