आईटीएम यूनिवर्सिटी में हुआ इस्टर्न रीजन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
रायपुर:आईटीएम यूनिवर्सिटी ने सीआईआई यंग इंडियंस (CII -Yi ) रायपुर चैप्टर के साथ मिलकर ईस्टर्न रीजन बैडमिंटन टूर्नामेंट एक्सेसिबिलिटी कप 2024 का नया रायपुर स्थित आईटीएम बैडमिंटन अकादमी में शनिवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया। Yi रायपुर-1, Yi रायपुर-2,Yi दुर्ग और Yi जमशेदपुर सहित यंग इंडियंस (Yi ) के विभिन्न चैप्टर की टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच लीग मैच खेले गए जिसका समापन Yi रायपुर-1 और Yi दुर्ग के बीच रोमांचक फाइनल मैच में हुआ।
Yi रायपुर-1 ने Yi दुर्ग को 3-0 के स्कोर से हराते हुए टूर्नामेंट की चैंपियनशिप जीती। पुरस्कार वितरण समारोह में आईटीएम यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने एक्सेसिबिलिटी कप 2024 के विनर और रनर-अप को ट्राफी प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पैरा नेशनल खिलाड़ियों की गरिमामयी उपस्थिति थी। एक्सेसिबिलिटी कप 2024 ने यहां खेल भावना के साथ विभिन्न खेलों में समावेशिता के लिए एक मिसाल भी कायम की। सीआईआई यंग टीम के सदस्य कवित पसारी, अनुजा शुक्ला, आईटीएमयू के जीएम (प्रशासन) राजीव पांडे और बैडमिंटन अकादमी से बरुण कुमार ने कोर कमेटी के सदस्यों के रूप में कार्यक्रम का कुशल समन्वय किया।