आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने का आसान तरीका
नई दिल्ली। Aadhaar Card हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले यही मांगा जाता है। आधार में OTP के लिए मोबाइल लिंक होना भी बहुत जरूरी है। अगर आधार के साथ मोबाइल लिंक नहीं है तो परेशानी खड़ी हो सकती है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल लिंक नहीं है, अगर लिंक भी तो वह एक्टिव नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani
ऐसे में अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो इसका प्रोसेस बहुत आसान सा है। इसके लिए ज्यादा फीस भी नहीं देनी होती है। हम आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का पूरा प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप बताने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani
मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों जरूरी
आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है। अगर नंबर लिंक नहीं तो आप कई तरह के लाभ नहीं ले सकते। मोबाइल नंबर लिंक न होने की स्थिति में सरकारी लाभ, बैंकिंग और मोबाइल सर्विस लेना मुश्किल है। ज्यादार सर्विसों का लाभ लेने के लिए पहले आधार से रजिस्टर्स मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें
ऑफलाइन प्रोसेस
- आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको कुछ चीजें फॉलो करनी होंगी।
- सबसे पहले अपने पास के नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
- जहां करेक्शन फॉर्म लेकर उसे फिल करना होगा।
- फॉर्म में वह जानकारी भरें, जो अपडेट करना चाहते हैं।
- फॉर्म भरकर आधार एग्जिक्यूटिव के पास सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपकी बायोमैट्रिक डिटेल ली जाएगी।
- आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस 50 रुपये होती है।
- आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने कम से 30 दिन का वक्त लगता है।
ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर
ऑनलाइन प्रोसेस
आधार में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेनी होती है, जिसके बाद बायोमैट्रिक डिटेल के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता है। इसके लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना होता है। आप नीच दी गई किसी भी डिटेल को अपडेट करवाने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी
नया आधार एनरोलमेंट
- नाम अपडेट
- एड्रेस अपडेट
- मोबाइल नंबर अपडेट
- ईमेल आईडी अपडेट
- डेट ऑफ बर्थ
- जेंडर अपडेट
ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी
बायोमैट्रिक (फोटो, फिंगरप्रिंट और Iris) अपडेट
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद आपको ज्यादा झंझट नहीं करना होता है। सिर्फ आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपनी बायोमैट्रिक डिटेल देनी होती है। जबकि अगर यही काम ऑफलाइन किया जाए तो आपको सारे डॉक्युमेंट लेकर जाने पड़ते हैं और इसमें वक्त भी ज्यादा लगता है।
ये खबर भी पढ़ें : अगर हॉरर फिल्म देखना पसंद है तो खुश हो जाए – Pratidin Rajdhani