खेल

इंग्‍लैंड ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 3 विकेट से हराया

नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज का घरेलू जमीन पर लचर प्रदर्शन जारी रहा। इंग्‍लैंड के सामने ग्रोस आइलेट में गुरुवार को वेस्‍टइंडीज एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ। कैरेबियाई टीम ने लगातार तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाकर इंग्‍लैंड के हाथों सीरीज 0-3 से गंवा दी। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी।

ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल

बता दें कि इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने सार्थक ठहराया। वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। जवाब में इंग्‍लैंड ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। याद हो कि इंग्‍लैंड ने पहला व दूसरा मैच क्रमश: 8 और सात विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच रविवार को खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

इंग्लिश गेंदबाजों का धमाल
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली इंग्‍लैंड के लिए साकिब महमूद (3 विकेट) और जैमी ओवर्टन (3 विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर ने भी चार ओवर का अपना कोटा पूरा किया और 25 रन देकर एक विकेट झटका। वेस्‍टइंडीज के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 37 रन पर आधी टीम पवेलियन के अंदर लौट गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

पॉवेल की कप्‍तानी पारी
कैरेबियाई टीम को कप्‍तान रोवमैन पॉवेल (54) और रोमारियो शेफर्ड (30) ने संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मगर तीन रन के अंतराल में पॉवेल और शेफर्ड दोनों पवेलियन लौट गए। अंत में अल्‍जारी जोसेफ (21*) ने वेस्‍टइंडीज को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

इंग्‍लैंड ने किया संघर्ष
146 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। अकील हुसैन ने फिल सॉल्‍ट (4) को बोल्‍ड करके वेस्‍टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। जल्‍द ही हुसैन ने जोस बटलर (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इंग्‍लैंड ने 37 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। जैकब बेथेल (4) को जोसेफ ने शिकार बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

करन-लिविंगस्‍टन ने जिताई बाजी
इंग्लिश ओपनर विल जैक्‍स (32) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। मोती ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया। यहां से सैम करन (41) और लियाम लिविंगस्‍टन (39) ने किला लड़ाया और इंग्‍लैंड को जीत की दिशा में आगे बढ़ाया।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

प्रमुख बात
इंग्‍लैंड ने 2019 के बाद वेस्‍टइंडीज को उसके घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी। इससे पहले इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज में चार टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम के लिए यह सीरीज जीत खास बनी।

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर