
मनोरंजन
Entertainment news : Mannara Chopra से मिलने उनके घर पहुंचे Anurag Dobhal
Entertainment news : Mannara Chopra से मिलने उनके घर पहुंचे Anurag Dobhal
टीवी का कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के सिजन 17 को खत्म हुए 2 महीने हो रहे हैं. इस शो में दोस्त बने कई कंटेस्टेंट्स अक्सर एक-दूसरे से मिलते नजर आते हैं. वहीं, अब हाल ही में अनुराग डोभाल ने मन्नारा चोपड़ा को एक सरप्राइज दिया है. अनुराग बिना बताए एक्ट्रेस के घर पहुंच गए हैं.

अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की दोस्ती शो की शुरूआत से ही काफी अच्छी थी. लेकिन, धीरे-धीरे दोनों के बीच कुछ दरारें आने लगी. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं. वहीं अब अनुराग ने अपनी प्यारी दोस्त मन्नारा को उनके घर पर अचानक पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दिया है. बाबू भैया को यूं अपने घर पर देखकर मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) भी काफी शॉक्ड हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.