देश-विदेश
Trending

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में इस हिंदू नेता तुलसी गबार्ड की एंट्री, नए विदेश और रक्षा मंत्री का भी ऐलान

अमेरिका । अमेरिका में चुनाव जीतने के बाद से ही नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़ी नियुक्तियां कर रहे हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक हिंदू नेता की भी एंट्री हो गई है। ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के रूप में नियुक्त किया है। बता दें की पूर्व कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड की पहचान अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेस वूमन के तौर पर भी है। तुलसी एक अनुभवी सैनिक हैं और विभिन्न मौकों पर मध्य पूर्व और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों तैनात रही हैं। वह कुछ समय पहले डेमोक्रेट पार्टी से अलग हो गई थीं और चुनाव के वक्त रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं। तुलसी के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका के नए विदेश मंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को अमेरिका का विदेश सचिव बनाया है। बता दें कि रुबियो की पहचान एक रूढ़िवादी नेता के तौर पर है। वह अक्सर चीन, क्यूबा और ईरान के खिलाफ सख्ती से अपनी राय रखते नजर आते हैं। रुबियो साल 2010 में पहली बार सीनेट के लिए चुने गए थे।आपको बता दें कि 2016 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ के दौरान रुबियो ने जमकर ट्रंप की आलोचना की थी। ट्रंप भी उन्हें छोटा मार्को कहते थे। हालांकि, अब रुबियो ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए रक्षा सचिव के नाम का भी ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट, लेखक और सेना से रिटायर्ड पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव के पद के लिए चुना है। 44 साल के पीट हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक में सैन्य सेवा दे चुके हैं। पीट की नियुक्ति करते हुए ट्रंप ने उन्हें सख्त, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला शख्स बताया है। इसके साथ ही ट्रंप ने फ्लोरिडा के केमैट गेट्ज को देश का नया अटॉर्नी जनरल चुना है।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नवंबर और दिसंबर में शादी करने का क्या है लॉजिकल और सांस्कृतिक कारण प्रियंका चाहर चौधरी का ग्लैमरस लुक पुष्पा 2 हीरो अल्लू अर्जुन के और भी मज़ेदार फिल्में सुषमा के स्नेहिल सृजन – गृह प्रवेश