
दो कार की भिड़ंत के बाद लगी आग, एक युवक की जिंदा जलकर मौत
सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा में साेमवार देर रात तेज रफ्तार दो काराें की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें से एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवक जैसे तैसे निकल आए, जबकि पीछे की सीट पर बैठा एक युवक उसी में फंस गया। जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। जहां भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही कार और टवेरा की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे उसमें आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर ने कूद कर अपनी जान बचा ली। वहीं पीछे की सीट पर बैठा अवतार सिंह राजपूत उसी में फंस गया। इसी दौरान कार में आग लग गई।
ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान
आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे अवतार की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद आग बुझाई गई और अवतार के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
बताया जा रहा है कि, 24 फरवरी को अवतार की बहन की शादी होने वाली थी। जिसके कार्ड बांटने के लिए तीनों भोपाल गए थे। लेकिन लौटते समय भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव
कार सूरज चला रहा था। थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि हादसा सिवनी मालवा थाना इलाके में कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुण्डी रोड पर हुआ।
ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत
वेन्यू कार में सिवनी मालवा के 3 लड़के सवार थे। टवेरा उनके आगे चल रही थी। अचानक टवेरा ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। वेन्यू उससे जा टकराई।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र