कार को जम्प स्टार्ट करने को अपनाएं ये 5 आसान तरीके
कार को जम्प स्टार्ट करने को अपनाएं ये 5 आसान तरीके
नई दिल्ली। कार से सफर करना बहुत से लोगों को पसंद होता है। बहुत से लोग तो कार से ही शिमला, मनाली और लद्दाख तक चले जाते हैं। कभी ऐसा हो कि आप अपनी कार को किसी दूर दराज इलाके में ले जाएं और बैटरी लो होने की वजह से कार स्टार्ट नहीं होती है और जहां पर आपकी कार बंद हो गई है वहां आस-पास मैकेनिक भी न मिले। इस दौरान आप अपनी गाड़ी को किस तरह से जम्प स्टार्ट कर सकते हैं, इसके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं।
डिग्गी में रखें जम्पर केबल
आपको हमेशा अपनी गाड़ी की डिक्की में जम्पर केबल जरूर रखें। इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब आपके वाहन को जम्पस्टार्टिंग की जरूरत होती है। हमेशा इसका एक केबल का सेट जरूर रखें।
ये खबर भी पढ़ें : कौन हैं सोभिता धूलिपाला? ‘मेड इन हेवन’ – Pratidin Rajdhani
दूसरी कार की पड़ेगी जरूरत
जब आपकी कार अचानक बीच सड़क पर बंद हो जाए तो उसे जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको दूसरी गाड़ी की जरूरत पड़ेगी। आते जाते किसी गाड़ी को रुकवाएं और उनसे मदद मांगे। फिर दोनों कारों को न्यूट्रल में पार्क करें और दोनों कारों का इग्नीशन बंद कर दें। इसके बाद दोनों कारों में पार्किंग ब्रेक लगाएं। कार को जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको जम्पर केबल्स को तरीके से कनेक्ट करें।
ये खबर भी पढ़ें : आधार कार्ड नंबर के लिए ये चीज नहीं होगी जरूरी, बिना आईडी होगी वेरिफाई
बैटरी से ऐसे कनेक्ट करें जम्पर केबल
जम्पर की लाल क्लिप को अपना कार की बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। यहां पर आपको POS या + साइन दिखाई देगा, जो निगेटिव टर्मिनल से बड़ा होगा। फिर दूसरा लाल क्लिप को दूसरी कार के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। काली क्लिप में से एक दो दूसरी कार की बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से और आखिरी ब्लैक क्लिप को अपना कार की बिना पेंट की हुई मेटल से जोड़ दें।
ये खबर भी पढ़ें : मनचाहे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे ग्राहक Updated Classic 350
पहले दूसरी कार स्टार्ट करें फिर अपनी
जम्पर केबल को कनेक्ट करने के बाद दूसरी कार स्टार्ट करें और उसके इंजन को कुछ मिनट के लिए चलने दें। इसके बाद अपनी कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें। अगर आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है, तो चेक करें कि केबल सही तरीके से कनेक्ट हुए है या नहीं। जब दूसरी कार का इंजन कम से कम पांच मिनट तक चल जाए तब अपनी कार कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें।
ये खबर भी पढ़ें : भारत के 7 शहर, जहाँ आपको स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करना चाहिए
कार स्टार्ट होने के बाद इंजन न करें बंद
अगर आपकी बंद हुई कार जम्प स्टार्ट से शुरू हो जाती है, तो अपनी कार का इंजन बंद न करें। उसे करीब 15 मिनट तक ड्राइव करें, जिससे आपकी कार की बैटरी चार्ज हो सकें। अगर आपकी कार इन सभी चीजों को फॉलो करने के बाद भी स्टार्ट नहीं होती है, तो फिर उसे आपको मैकेनिक को दिखाना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें : पोलैंड के विश्वविद्यालय जहां आप पढ़ना चाहेंगे – Pratidin Rajdhani