
आज के इस सोशल मीडिया दौर में बहुत ही कम लोंगे जो फेमस नहीं होना चाहते. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होना चाहते हैं तो ये स्टोरी आपके लिए ही है. Instagram पर अगर आप कंटेंट शेयर कर रहे हैं उस पर कोई व्यूज या रीच नहीं दिख रही है तो आज हम आपको इसकी कुछ ट्रिक्स बताएंगे. इन ट्रिक्स को फॉलो करके आप Reels पर Views तो पा ही लेंगे, साथ ही Followers भी बढ़ जाएंगे. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही सॉलिड टिप्स और ट्रिक्स, जो आपके इंस्टाग्राम गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे.
1. Reels का कंटेंट होना चाहिए फ्रेश
इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आजकल रील्स को सबसे ज्यादा तरजीह दे रहा है. अगर आपने कोई रील्स एंटरटेनमेंट पर्पस या फिर अलग ही अंदाज में बनाई है तो उनके वायरल होने और नए फॉलोअर्स दिलाने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
इंस्टाग्राम पर जब भी आप कोई स्टोरी, पोस्ट या रील अपलोड करेंगे तो सबसे पहले चेक करें कौन-सा सॉन्ग ट्रेंड में चल रहा है. क्योंकि ट्रेंडिंग म्यूज़िक के मुताबिक Views मिलने के चांसेस ज्यादा रहते हैं.
स्टेप 2: हाई-क्वालिटी वीडियो शूट करें
Video की क्वालिटी जितनी बेहतर होगी उतना फायदा होगा. अच्छी लोकेशन, अच्छा बैकग्राउंड और अच्छा कैमरा होना बहुत जरूरी है एक बेहतर आउटपुट के लिए.
स्टेप 3: एडिटिंग भी हो क्रिएटिव
एडिटिंग पार्ट भी सबसे ज्यादा जरूरी है. रील्स और वीडियोज जितनी ज्यादा क्रिएटिव होंगी उतनी वो ज्यादा चलेंगी. वीडियोज में ट्रांजीशन, टेक्स्ट ओवरले, और इफेक्ट्स का सही से इस्तेमाल करें.
स्टेप 4: छोटी और क्रिस्प रील्स बनाएं
आमतौर पर 15-30 सेकंड की रील्स ज्यादा देखी जाती हैं. इसलिए अपना कंटेंट 30 सेकंड में ही निपटाने की कोशिश करें.
2. लगातार और सही समय पर पोस्ट करें
Instagram पर अगर आप एक्टिव रहेंगे और लगातार कंटेंट पोस्ट करते रहेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा. इससे आपके मौजूदा फॉलोअर्स जुड़े रहते हैं और नए लोगों तक आपकी पहुंच बनती है.
स्टेप 1: एक कंटेंट कैलेंडर बनाएं
अपनी कंटेंट की लिस्ट पहले से ही तैयार कर लें, यानी आपको कल क्या पोस्ट करना है पर्सो
पहले से प्लान कर लें कि आपको कब और क्या पोस्ट करना है. इससे आप नियमित रह पाएंगे.
स्टेप 2: अपनी ऑडियंस के एक्टिव टाइम पर पोस्ट करें.
इंस्टाग्राम इनसाइट्स (Insights) में जाकर देखें कि आपके फॉलोअर्स किस समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उसी समय पोस्ट करने से ज्यादा इंगेजमेंट मिलने की संभावना होती है.
स्टेप 3: रोजाना या एक दिन छोड़कर पोस्ट करने की कोशिश करें.
शुरुआत में कम से कम एक रील या पोस्ट रोज डालें.
3. हैशटैग का सही से करेंगे यूज तो होगी वीडियो हिट
हैशटैग आपकी पोस्ट को उन लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं जो आपको फॉलो नहीं करते लेकिन आपके कंटेंट जैसे विषयों में रुचि रखते हैं.
स्टेप 1: मिक्स हैशटैग का प्रयोग करें.
कुछ बहुत पॉपुलर (जैसे #reelsinstagram), कुछ मीडियम पॉपुलर और कुछ अपने कंटेंट से जुड़े स्पेसिफिक (जैसे #travelbloggerindia अगर आप ट्रैवल ब्लॉगर हैं) हैशटैग का इस्तेमाल करें.
स्टेप 2: ट्रेंडिंग हैशटैग पर नजर रखें.
समय-समय पर ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहे कि वे आपके कंटेंट से संबंधित हों.
स्टेप 3: बहुत ज्यादा या गैर-जरूरी हैशटैग न लगाएं.
आमतौर पर 10-15 रिलेवेंट हैशटैग काफी होते हैं.
4. ऑडियंस से रहें कनेक्टेड
सिर्फ पोस्ट करना काफी नहीं है, आपको अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत भी करनी होगी. इससे लॉयल फॉलोअर्स बनते हैं.
स्टेप 1: कमेंट्स और डीएम (DM) का जवाब दें.
जब कोई आपके पोस्ट पर कमेंट करे या मैसेज भेजे, तो उसका जवाब जरूर दें.
स्टेप 2: दूसरों की पोस्ट पर भी कमेंट करें.
अपने जैसे कंटेंट बनाने वाले या अपनी फील्ड के अन्य क्रिएटर्स की पोस्ट पर सार्थक कमेंट करें. इससे आपकी विजिबिलिटी बढ़ती है.
स्टेप 3: स्टोरीज में सवाल-जवाब (Q&A) या पोल्स (Polls) करें.
इससे आपकी ऑडियंस आपके साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है.
5. अपनी प्रोफाइल को बनाएं अट्रेक्टिव
जब कोई नया यूजर आपकी प्रोफाइल पर आता है, तो उसे पहली नजर में ही वह आकर्षक लगनी चाहिए ताकि वह आपको फॉलो करे.
स्टेप 1: अच्छी प्रोफाइल फोटो (DP) लगाएं.
आपकी प्रोफाइल फोटो साफ और पहचानने योग्य होनी चाहिए.
स्टेप 2: बायो (Bio) को दमदार लिखें.
अपने बायो में बताएं कि आप कौन हैं और किस तरह का कंटेंट बनाते हैं. कुछ आकर्षक कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें. अगर कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो उसका लिंक दें.
स्टेप 3: हाइलाइट्स (Highlights) को मेंटेन करें.
अपनी बेस्ट स्टोरीज को हाइलाइट्स में सेव करें ताकि नए विजिटर्स उन्हें देख सकें.
6. दूसरे क्रिएटर्स के साथ करें Collaborate
अपने जैसे या आपसे मिलते-जुलते कंटेंट बनाने वाले दूसरे इंस्टाग्रामर्स के साथ मिलकर रील्स या पोस्ट बनाने से आप दोनों की ऑडियंस एक-दूसरे तक पहुंचती है.
स्टेप 1: ऐसे क्रिएटर्स ढूंढें जिनका कंटेंट और ऑडियंस आपके जैसी हो.
स्टेप 2: उन्हें कोलैबोरेशन के लिए संपर्क करें.
स्टेप 3: मिलकर कुछ मजेदार और आकर्षक कंटेंट बनाएं.
7. इंस्टाग्राम के नए फीचर्स का करें यूज
इंस्टाग्राम समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है (जैसे रील्स के नए इफेक्ट्स, स्टीकर्स, टेम्पलेट्स आदि). इन फीचर्स का इस्तेमाल करने से एल्गोरिदम आपके कंटेंट को बूस्ट कर सकता है.
स्टेप 1: नए फीचर्स पर नजर रखें.
स्टेप 2: उन्हें अपने कंटेंट में रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल करें.
कुछ अतिरिक्त जरूरी बातें:
धैर्य रखें: इंस्टाग्राम पर फेमस होना या फॉलोअर्स बढ़ाना एक रात का काम नहीं है. इसमें समय और मेहनत लगती है.
ओरिजिनल रहें: दूसरों की नकल करने के बजाय अपना यूनिक स्टाइल बनाएं.
क्वालिटी पर फोकस करें: क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी महत्वपूर्ण है.