
Game Changer Day 5 Collection: गेम चेंजर ने 5वें दिन की धांसू कमाई
नई दिल्ली। गेम चेंजर नए साल की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में आई। रिलीज के पहले दिन पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन शनिवार और रविवार को राम चरण की गेम चेंजर के खेल बिगड़ गया। लेकिन अब वीक डे में गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है और रिलीज के 5वें दिन के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।

मंगलवार को गेम चेंजर पर नोटों की झमाझम बारिश हुई है। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने आज कितने करोड़ का कारोबार किया है।
गेम चेंजर ने 5वें दिन की धांसू कमाई
मंकर संक्राति का दिन गेम चेंजर के लिए बॉक्स ऑफिस पर शुभ रहा है और फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आया है। साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस शंकर की इस मूवी को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है, जिसका असली असर मंगलवार को सिनेमाघरों मे ंदेखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन गेम चेंजर ने करीब 7.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
जोकि सोमवार की तुलना में काफी ज्यादा है। इस आधार पर कहा जाए तो गेम चेंजर कलेक्शन के मामले में पटरी पर लौट आई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि राम चरण की ये मूवी आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
100 करोड़ के पार हुई गेम चेंजर
रिलीज के 5 दिन बाद राम चरण की गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मोटे बजट में बनी ये मूवी आने वाले दिनों में इसी लय में कमाई का सिलसिला जारी रहना चाहेगी। मालूम हो कि गेम चेंजर का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है।