
इंग्लैंड को हराने के लिए गौतम गंभीर ने रचा चक्रव्यूह, टीम का हुआ एलान
नई दिल्ली। भारतीय टीम में इस समय भूचाल मचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से कई तरह की खबरें आ रही हैं। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। भारत को अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ये सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक स्पेशल कैम्प लगाने का विचार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता से शुरू होगी और यहीं टीम इंडिया का कैम्प होगा। ये कैम्प तीन दिन का होगा। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। टीम 18 जनवरी को यहां इकट्ठा होगी और ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड को हराने का प्लान तैयार करेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स
टी20 में दिखाया दम
टीम इंडिया बेशक टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाई हो, लेकिन टी20 में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की है। कैम्प में टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-साथ मिलकर तैयारी करेंगे और इंग्लैंड को हराने की रणनीति बनाएंगे। कोच गौतम गंभीर टीम के साथ होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani
इस बीच टीम के साथ नए बल्लेबाजी कोच जुडेंगे। सितांशु कोटक टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुडेंगे। हालांकि, अभिषेक नायर पहले ही टीम के साथ हैं जो सहायक कोच हैं और बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं। अब कोटक टीम के साथ जुडेंगे। वह एनसीए में लंबे समय से काम कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani
टीम का हुआ एलान
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। वह वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटेंगे। इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : मूंगदाल से बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिशेज

पहला मैच 22 तारीख को कोलकाता में होगा। दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी को होगा। तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएग जबिक चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में होगा। दो फरवरी को मुंबई में आखिरी मैच खेला जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आपको भी पैसे आकर्षित करने हैं तो कीजिए ये वास्तु टिप्स – Pratidin Rajdhani

