RADA
खेल

जॉर्ज मुन्से ने 38 गेंद पर जड़ा शतक

नई दिल्ली। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से ने जिम एफ्रो टी10 लीग के दूसरे सीजन में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। जॉर्ज मुन्से इस लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने गए हैं। मुन्से ने महज 38 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : ‘देवरा’ मूवी रिव्यू: Highlights और Lowlights – Pratidin Rajdhani

हरारे बोल्ट्स के लिए खेलते हुए मुन्से ने डरबन बॉल्व्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर 10 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 263.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए। मुन्से ने यह शतक जिम एफ्रो टी10 के सीजन-2 के 16वें मैच में जड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : Bank Holiday List in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

जॉर्ज मुन्से ने तेज खेलते हुए महज 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 25 गेंद पर मुन्से ने 60 रन बनाए। इसके बाद अगले 40 रन महज 13 गेंद में ही बनाए। मुन्से के शानदार शतक ने न केवल जिम एफ्रो टी10 में एक नया टोन सेट किया है बल्कि हरारे बोल्ट्स ने बड़ी जीत दर्ज और इतिहास भी रचा।

ये खबर भी पढ़ें : लर्निंग रूट्स ने लॉन्च किया एआई कॉलेज फाइंडर – कॉलेज चयन का भविष्य

हरारे बोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 173/2 का स्कोर बनाया। यह जिम एफ्रो टी10 में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, मैच में डरबन बॉल्व्स 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। हरारे बोल्ट्स ने 54 रन से मैच जीता।

ये खबर भी पढ़ें : भारत में विवाह के लिए उपयुक्त सबसे सुंदर मंदिर – Pratidin Rajdhani

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका