Join us?

मनोरंजन

GOAT Box Office Day 12: सोमवार को ‘गोट’ के खाते में आए इतने करोड़

नई दिल्ली। दक्षिण राज्य से आई फिल्म ‘गोट’ ने रिलीज होते ही सिल्वर स्क्रीन पर गजब का धमाका कर दिया। ‘स्त्री 2’ की आंधी में थलापति विजय की इस फिल्म को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है। वहीं, 13 सितंबर को करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ भी रिलीज हुई। ‘गोट’ मूवी के सामने कई बड़ी फिल्में हैं, जो इसे पटखनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी हैं। करीना कपूर ने ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से स्क्रीन पर एंट्री ली है, तो श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का स्वैग भी देखने लायक है।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

इस बीच साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय ‘गोट’ फिल्म के साथ हाजिर हुए हैं। उनकी ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से अब तक अच्छा कलेक्शन ही करती आई है। ‘गोट’ फिल्म में डबल रोल में नजर आए थलापति विजय का एक्शन अवतार देखने लायक है। उनका एक रोल पॉजिटिव कैरेक्टर का है, तो दूसरा नेगेटिव का।

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

वही फिल्म में पिता बने हैं और उन्होंने ही पुत्र का रोल भी प्ले किया है। पिता रॉ एजेंट है, तो बेटा गैंगस्टर। इस धमाकेदार कॉन्सेप्ट वाली फिल्म ने पहले वीक में 178 करोड़ अपने खाते में डाल लिए थे। अब गोट मूवी के रिलीज के दूसरे सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

गोट फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा से हो रही है। रविवार को मूवी ने सभी भाषाओं में 15 करोड़ तक का कलेक्शन किया। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सोमवार के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। रविवार को डबल डिजिट्स में कमाने वाली इस फिल्म ने सोमवार को केवल 3.25 करोड़ तक का कलेक्शन अपने नाम किया। इस लिहाज से फिल्म का टोटल बिजनेस 216.25 करोड़ हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

हाल ही में ‘तुम्बाड’ फिल्म रिलीज की गई। यह 2018 की मूवी है, जिसे 13 सितंबर को फिर से रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 7.34 करोड़ की कमाई कर डाली है। यह ‘गोट’ फिल्म के मुकाबले काफी कम है, लेकिन सिंगल डे में इस मूवी के कलेक्शन के करीब है।

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button