
सुशासन तिहार 2025 : विधायक सुनील सोनी एवं सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने आमजनों की समस्याएं सुनीं
गुणवत्तापूर्ण कार्य कर त्वरित समाधान करने दिय निर्देश


रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ सहित जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्षेत्र में शिव मंदिर चौक सामुदायिक भवन एवं शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्षेत्र में टिकरापारा में लगाये गये समाधान तिहार शिविर की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद स्वप्निल मिश्रा एवं प्रमोद कुमार साहू की उपस्थिति में किया।ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने शिविर में सड़क,नाली, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक भवन उद्यान सौंदर्यी करण, विकास की मांग और जनसमस्याओं और जनशिकायतो को लेकर पहुंचे आमजनों एवं महिलाओं से चर्चा कर जनशिकायतों व जनसमस्याओं की जानकारी ली एवं मांगों और शिकायतों को शीघ्र पूर्ण करने प्राक्कलन बनाकर सक्षम स्वीकृति लेने के निर्देश नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दिये। साथ ही समाधान तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त सभी जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं का शत -प्रतिशत समयबद्ध समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र के सभी पार्षदों से अपने -अपने वार्ड के रहवासी आमजनों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जारी समाधान तिहार 2025 से अधिकाधिक संख्या में उन्हें जानकारी देकर समस्याओं की जानकारी लेकर उनका त्वरित समाधान करवाकर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने का विनम्र आव्हान किया है।ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani