छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में जीएसआई ने मनाया 175 वर्ष की विरासत का जश्न

रायपुर। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने 2 मार्च 2025 को अपने राज्य इकाई कार्यालय, रायपुर में भव्यता से अपना 175वां स्थापना दिवस मनाया। यह प्रतिष्ठित संगठन, जो 1851 में स्थापित हुआ था, भारत के खनिज संसाधनों के अन्वेषण और भूवैज्ञानिक अनुसंधान का आधार स्तंभ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

संस्था ने अपने गौरवशाली इतिहास को संजोते हुए स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत वाकाथॉन से की, जिसमें भूविज्ञान के महत्व को दर्शाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें जीएसआई, रायपुर के उप महानिदेशक अमित धारवाडकर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में भू-विज्ञान और खनिज संसाधनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध खनिज संपदा भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

यह भव्य आयोजन न केवल जीएसआई के गौरवशाली अतीत का उत्सव था, बल्कि यह भविष्य की संभावनाओं का भी संकेतक था। भारत के खनिज संसाधनों की सतत खोज और भू-विज्ञान के क्षेत्र में नवीन तकनीकों का समावेश, देश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस समारोह ने जीएसआई की निरंतर प्रगति और नवाचार की प्रतिबद्धता को एक बार फिर स्थापित किया।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

खनिज अन्वेषण में जीएसआई की भूमिका

छत्तीसगढ़ राज्य कोयला, लौह अयस्क, टिन अयस्क, बॉक्साइट और चूना पत्थर जैसे खनिज संसाधनों के विशाल भंडार के लिए जाना जाता है। जीएसआई ने 2015 के खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 29 खनिज ब्लॉकों की पहचान की, जिसमें बॉक्साइट, ग्रेफाइट, फॉस्फोराइट और सोना शामिल थे। वहीं, 2021 में संशोधित अधिनियम के तहत 30 संभावित खनिज ब्लॉकों की खोज की गई, जिनमें लिथियम और ग्रेफाइट प्रमुख हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

भारत की पहली लिथियम खदान की नीलामी कटघोरा, कोरबा में सफलतापूर्वक की गई, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अतिरिक्त, उर्वरक खनिजों जैसे ग्लूकोनाइट और फॉस्फोराइट की खोज भारत की आत्मनिर्भरता में सहायक सिद्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

ज्ञान और नवाचार का केंद्र

175वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्रदशर्नी का आयोजन किया गया, जिसमें जीएसआई के ऐतिहासिक योगदान, भूवैज्ञानिक मानचित्रों, अयस्क खनिजों और जीवाश्मों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान डॉ. अशोकादित्य पी. धुरंधर और डॉ. नीरज विश्वकर्मा ने अत्यंत रोचक व्याख्यान दिए, जिसमें खनिज अनुसंधान की नवीनतम उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

इस आयोजन में 200 से अधिक छात्र एवं शोधकर्ता शामिल हुए, जिनमें शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कार स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के भूविज्ञान के छात्र सम्मिलित थे। कार्यक्रम के दौरान 3डी मॉडल डिस्प्ले और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप लम्बी छुट्टी के लिए हैं तैयार देखिये Full Trip Plan आलिया भट्ट की शादी के बाद नेट वर्थ जान कर हो जएंगे हेरान Hyundai Creta खरीदने की प्लानिंग? जानें पूरी EMI, कीमत और फीचर्स नींबू और शहद अगर आपने जीवन पे अमल करले तो अमृत से कम नही