
इंदौर: सूने घरों में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक गंगा में डुबकी लगाने प्रयागराज भागा इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक चोरी के बाद खुद को ‘पवित्र’ करने के लिए प्रयागराज भाग गया था और गंगा में डुबकी लगा रहा था। लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से करीब 3.95 लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं। कैसे हुई चोरों की पकड़? पुलिस के अनुसार, सूर्यदेव नगर, आस्था पैलेस और न्यू द्वारकापुरी में हुई चोरी के मामलों की जांच की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला और मुख्य आरोपी अजय शुक्ला की पहचान हो गई। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो परिवार वालों ने बताया कि वह प्रयागराज चला गया है। पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और जैसे ही वह इंदौर लौटा, उसे पकड़ लिया।

अजय शुक्ला (निवासी डागर नगर) ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने बाणगंगा के संतोष कोरी के साथ मिलकर चोरी की थी। उसने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए आभूषण बेच दिए थे। पुलिस के मुताबिक, संतोष कोरी नशे का आदी है और अपनी गर्लफ्रेंड्स पर चोरी के पैसे उड़ाता था। दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डॉक्टर के घर से लाखों के गहने चोरी, नौकरों से पूछताछ जारी इधर, तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर के घर से लाखों के सोने के गहने चोरी हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घरेलू नौकरों से पूछताछ कर रही है। अहिल्या माता कॉलोनी के रहने वाले डॉ. विजय शाह ने पुलिस को बताया कि पिछले साल 2 सितंबर को उन्होंने अपने लाकर में गहने और नकदी रखी थी, लेकिन जब गुरुवार को लाकर खोला तो उसमें से आभूषण गायब थे। पुलिस की शुरुआती जांच में संदेह की सुई डॉ. शाह के नौकर राजू कीर पर जा रही है। उसे एक निजी एजेंसी के जरिए घर में काम पर रखा गया था और वह सितंबर से फरवरी तक वहां काम कर चुका था। इसके अलावा, घर में रोहित, प्रवीणा, सुभाष और मुकेश नाम के अन्य नौकर भी काम कर रहे थे। कुछ नौकर चोरी के बाद अचानक काम छोड़कर चले गए, जिससे पुलिस को उन पर भी शक है। फिलहाल, राजू कीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।