RADA
टेक्नोलॉजी
Trending

Hero Motocorp ने लॉन्च किया VIDA VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA VX2 को लॉन्च कर दिया है. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर Hero Vida VX2 के पहले कस्टमर बने. हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocorp) के एग्जिक्युटिव पवन मुंजाल ने खुद उन्हें स्कूटर की चाबी दी.
यह स्कूटर दो वेरिएंट्स- VX2 Go और VX2 Plus में आएगा. कंपनी ने इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो कम खर्च में लंबी दूरी तय करना चाहते हैं. इसकी कीमत भी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रखी गई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कितनी है कीमत?
VIDA VX2 की शुरुआती कीमत ₹59,490 (बिना बैटरी के) रखी गई है. वहीं बैटरी के साथ इसकी कीमत ₹99,490 (एक्स-शोरूम) होगी. कंपनी ने इसे Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल पर भी पेश किया है, जिससे ग्राहक कम कीमत में यह स्कूटर खरीद सकते हैं और बैटरी को किराए पर ले सकते हैं.

कम खर्च में लंबा सफर
VIDA VX2 के BaaS मॉडल में ग्राहक सिर्फ ₹0.96 प्रति किलोमीटर की कीमत पर सफर कर सकते हैं. साथ ही बैटरी की परफॉर्मेंस 70% से नीचे जाने पर कंपनी उसे फ्री में रिप्लेस करेगी. इसके अलावा ग्राहक VIDA के फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी बैटरी पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.
दो वेरिएंट और दो रेंज
VIDA VX2 दो वेरिएंट्स में आएगा. पहला है VX2 Go, जिसमें 2.2 kWh की बैटरी होगी, जो 92 किलोमीटर की रेंज देगी. VX2 Go की कीमत BaaS मॉडल में ₹59,490 और बैटरी के साथ ₹99,490 होगी. वहीं दूसरा है VX2 Plus, जिसमें 3.4 kWh की बैटरी होगी, जो 142 किलोमीटर की रेंज देगी. VX2 Plus की कीमत BaaS में ₹64,990 और बैटरी के साथ ₹1,09,990 होगी.

फीचर्स में भी है दमदार
स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट इम्मोबिलाइज़ेशन, रियल-टाइम टेलीमेट्री और OTA अपडेट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं. VX2 Go में 4.3 इंच की LCD स्क्रीन और VX2 Plus में 4.3 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. दोनों वेरिएंट में रिमूवेबल बैटरी, 3-वे चार्जिंग और 80% चार्जिंग सिर्फ 60 मिनट में मिलती है. VX2 Go में 33.2 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी है.

चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क भी दमदार
हीरो मोटोकॉर्प का देशभर में 3600 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क है. इसके अलावा, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 500 से अधिक सेल्स और सर्विस सेंटर्स बनाए हैं, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका