छत्तीसगढ़
Trending

सतनामी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों के चुनाव में भारी उत्साह

सतनामी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों के चुनाव में भारी उत्साह

प्रदेश के कोने कोने से मतदान करने पहुँचे मतदाता , लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

श्री एल.एल. कोशले बने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष,शान्ति पूर्ण ढंग से हुआ मतदान

रायपुर, 30 जून 2025 l प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज (पंजीयन क्रमांक 3933/2012) के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव 29 जून को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी बंगाली भवन में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चला, जिसमें समाज के आजीवन व सामान्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रदेश के कोने- कोने से पहुँचे लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल. रवि ने जानकारी दी कि निर्वाचन पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री एस.आर. बांधे, श्री ओ.पी. कोसरिया तथा कार्यालय सहायक श्री कृष्णा कुमार कोशले ने भी अहम भूमिका निभाई।
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री के एल रवि ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे।*
श्री एल.एल. कोशले (रायपुर) — चुनाव चिन्ह उगता सूरज,
श्री दयानंद कोसले (बलौदा बाजार) — पतंग छाप एवं
श्री विनोद भारती (रायपुर) — छाता छाप मैदान में थे।श्री एल एल कोशले को 833 मत,श्री दयानंद कोशले को 8 मत तथा श्री विनोद भारती को 268 मत प्राप्त हुए। *तीनों प्रत्याशियों में से श्री एल.एल. कोशले ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय हासिल की और उन्हें समाज का नवीन प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।*
उन्होंने बताया की तीन प्रदेश उपाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन हुआ जिसमें चार उम्मीदवार मैदान में थे* ।डॉ. दिनेश लाल जांगड़े — टेलीफोन छाप,
श्री परमेश्वर प्रसाद सांडे (जांजगीर-चांपा) — झोपड़ी छाप,श्री रेशम घृतलहरे (मोवा, रायपुर) — अलमारी छाप एवं
श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे (पलारी) — ट्रैक्टर छाप मैदान में थे।डॉक्टर दिनेश जांगड़े को 873 मत,श्री परमेश्वर सांडे को 416 मत,श्री रेशम घृतलहरे को 784 मत एवम राजमहन्त श्री पी एल कोसरिया को623 मत प्राप्त हुए। *इस तरह चुनाव परिणाम के अनुसार डॉ. दिनेश लाल जांगड़े, श्री रेशम घृतलहरे एवं श्री सूरज प्रसाद घृतलहरे उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

महासचिव और प्रवक्ता के एक एक पद के लिए हुआ सीधा मुकाबला

महासचिव पद पर श्री मोहन बंजारे (हरिनभट्ठा पलारी) — नलकूप छाप, ने श्री रघुनाथ भारद्वाज (मांठ खरोरा रायपुर) — बैलगाड़ी छाप को हराकर जीत दर्ज की। श्री मोहन बंजारे को 853 मत एवं श्री रघुनाथ भारद्वाज को 247 मत प्राप्त हुए।इसी प्रकार प्रवक्ता पद पर श्री पी.एल. कोसरिया (पिथौरा, महासमुंद) — सिलाई मशीन छाप ने श्री राकेश नारायण बंजारे (खरसिया, रायगढ़) — पंखा छाप को हराकर जीत दर्ज किया।राजमहन्त श्री पी एल कोसरिया को 795 मत तथा श्री राकेश नारायण बंजारे को 300 मत प्राप्त हुए।

निर्विरोध निर्वाचित हुए कई पदाधिकारी

कई पदों पर एकमात्र नामांकन होने से उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सुशीला सोनवानी,
कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री श्यामजी टांडे,सहसचिव पद हेतु श्री दिनेश बंजारे तथा मीडिया प्रभारी पद हेतु श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया निर्विरोध निर्वाचित हुए।

कार्यकारिणी के 15 सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित

प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी के 15 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए। जिसमें गणेश प्रसाद बघेल (बलौदा बाजार), गुलाब दास टंडन (सेरीखेड़ी रायपुर), डमरु मनहर (भुईगांव पामगढ़), नोहर सिंह धिरही (भिलाई), एस.आर. बंजारे (महासमुंद), भुवन दास जांगड़े (बेमेतरा), यादराम हिरवानी (बिलाईगढ़), विजय टंडन (कांपा रायपुर), विरेन्द्र अजगल्ले (मालखरौदा), श्याम लाल सितारे (आमगांव सक्ती), सत्येंद्र खुंटे (बिलासपुर), संतु बांधे (बस्तर) तथा महिला वर्ग से द्रौपदी जोशी, निशा ओग्रे और रजनी डांडे (रायपुर)शामिल हैं।

चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्वाचन परिणाम उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

अध्यक्ष श्री एल.एल. कोशले का समाज के नाम संदेश

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर श्री कोशले ने कहा कि आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। यह केवल मेरी जीत नहीं, बल्कि पूरे समाज की एकजुटता, विश्वास और लोकतांत्रिक चेतना की जीत है।

श्री कोशले ने कहा हमारा समाज हमेशा से सामाजिक न्याय, शिक्षा, समरसता और संगठन की भावना का प्रतीक रहा है। हम सभी मिलकर समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने, महिलाओं को नेतृत्व में भागीदारी बढ़ाने और अपनी सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करने में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से समाज को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। हम सभी मिलकर एक सशक्त, संगठित और जागरूक समाज का निर्माण करेंगें।

चुनाव प्रक्रिया समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने वाली रही है। नए अध्यक्ष श्री एल.एल. कोशले सहित समस्त नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के सदस्यों द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज 20,000 से कम में मिल रहे हैं 50MP सेल्फी कैमरे वाले ये 3 धांसू 5G स्मार्टफोन स्लिम और स्टाइलिश दिखना है? तो कुर्तियों पर ट्राय करें ये वी नेक डिज़ाइन्स