
Jasprit Bumrah अगर चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो कौन ले सकता है उनकी जगह?
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाने है। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 देशों ने अपनी स्क्वॉड का एलान कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल
12 फरवरी तक सभी टीमों के आखिरी पास है अपनी स्क्वॉड में बदलाव करने का। इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह कौन टीम में शामिल होता है, इस पर चर्चा चरम पर हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने ये दावा किया है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा। अगर बुमराह इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो कौन उनकी जगह ले सकता हैं।
ये खबर भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें क्या कुछ है इसमें ख़ास
Jasprit Bumrah अगर चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो कौन ले सकता है उनकी जगह?
1. हर्षित राणा
जसप्रीत बुमराह अगर इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाहर होते हैं तो हर्षित राणा उनकी जगह ले सकते हैं। हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया है। हाल ही में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचाया। उन्हें मौका देना तो जल्दबाजी होगी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने शानदार प्रदर्शन के चलते हर किसी का दिल जीता है, उससे उनका बुमराह का बेस्ट रिप्लेसमेंट प्लेयर माना जा रहा हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सोने की कीमत में तेजी जारी, चांदी में मामूली गिरावट
2. मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह अगर फिट नहीं होते तो मोहम्मद सिराज उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिप्लेस कर सकते हैं। सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली और ना ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, लेकिन अनुभव होने के चलते सिराज को इस टूर्नामेंट में बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता हैं। सिराज ने अब तक 44 वनडे मैच खेलते हुए 71 विकेट लिए हैं।
3. शार्दुल ठाकुर
अगर बुमराह के रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़े, तो रेस में शार्दुल ठाकुर का नाम भी चल रहा हैं। अपनी ऑलराउंड क्षमता की वजह से शार्दुल टीम को बैटिंग और बॉलिंग में अहम योगदान दे सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SSMB29 में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वह कमाल का परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर टीम के खिलाफ 51 और 119 रन की पारी खेली थी। मेघालय के खिलाफ उन्होंने बल्ले से 84 रन और गेंद से दोनों पारियों में 8 विकेट लिए।
ये खबर भी पढ़ें : Car Care Tips:कार वॉश के समय न करें ये गलतियां , नहीं तो हो जाएंगी परेशानी