विशेष

कंपनी नहीं जमा कर रही PF का पैसा, तो यहां करें शिकायत

कंपनी नहीं जमा कर रही PF का पैसा, तो यहां करें शिकायत

इंदौर। कंपनी अपने कर्मचारियों को पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड की सुविधा देती है। कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में से 12 अंशदान पीएफ अकाउंट में डाला जाता है और इतना ही पैसा कंपनी अपनी ओर से जमा करती है। यह कर्मचारी के भविष्य के लिए काफी अच्छा और सिक्योर निवेश भी माना जाता है।

कई मामलों में देखने में आता है कि कंपनियां पीएफ का पैसा कर्मचारियों के अकाउंट में जमा नहीं करती। कई बार तो कर्मचारियों को इसका पता भी नहीं लग पाता। अगर आपकी कंपनी भी पीएफ अकाउंट में पैसा जमा नहीं करती है या इसे देने में आनाकानी करती है तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

7th Pay Commission: इस राज्य सरकार ने खोला खजाना, 27.50 प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, 7 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ7th Pay Commission: इस राज्य सरकार ने खोला खजाना, 27.50 प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी, 7 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
यहां करें शिकायत (EPFO Helpline)
कंपनी द्वारा पीएफ अकाउंट में पैसा जमा न करने पर आप इसकी शिकायत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ के माध्यम से कर सकते हैं।

LIC Kanyadan Policy: सिर्फ 121 रुपये करना होंगे निवेश, रिटर्न में मिलेंगे 27 लाख, बड़े काम की है LIC की ये स्‍कीमLIC Kanyadan Policy: सिर्फ 121 रुपये करना होंगे निवेश, रिटर्न में मिलेंगे 27 लाख, बड़े काम की है LIC की ये स्‍कीम
https://epfigms.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
यहां ‘Register Grievance’ पर क्लिक करें।
अब ‘Non-Deposit of PF’ का ऑप्शन चुने।
यहां आपको अपना और कंपनी के नाम सहित अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करना होगी और अंत में सबमिट पर क्लिक करें।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट