
बड़े खर्च से बचना है तो, इन 7 तरीकों से कार का रखें ध्यान
नई दिल्ली। कार के बुनियादी मेंटेनेंस के काम को नजरअंदाज करने पर आपको बाद उसे ही ठीक करवाने पर मोटा खर्चा करना पड़ सकता है। वहीं, कार की नियमित रूप से देखभाल करने पर किसी बड़े खर्चे से बचा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : SSMB29 में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
वहीं, कार पर रोजाना थोड़ा सा समय देना पूरी तरह से फायदे का सौदा है, क्योंकि यह आपको बड़ी मरम्मत और संबंधित लागतों से बचाने में मदद करता है। जिसे देखते हुए ही हम यहां पर आपको ऐसे 10 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार की देखभाल अच्छे से कर सकते हैं और किसी बड़ी लागत से बच सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड
- कार में इस्तेमाल किए जाने वाले हर तरह के ऑयल को समय-समय पर बदलवा देना चाहिए, चाहे वो इंजन ऑयल, ट्रांसमिशन ऑयल और ब्रेक ऑयल ही क्यों न हो। इसके साथ ही आपको लुब्रिकेटिंग ऑयल को भी नियमित रूप से बदलवाना चाहिए। आपको हर 8,000 किमी कार के चलने पर इन्हें बदलवा लेना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।
- बैटरी के टर्मिनल में जंग नहीं लगने दें। अगर इसमें जंग लगती है तो पूरी इलेक्ट्रिकल सिस्टम के परफॉर्मेंस पर असर पर सकता है। इसलिए हमेशा इन्हें क्लीन रखने की कोशिश करें और सफाई के दौरान पर इन्हें दो बार जरूर चेक करें।
- टायरों में सही मात्रा में एयर प्रेशर बने रहने पर कार सही परफॉर्मेंस देने के साथ ही माइलेज भी मिलती है। इसलिए जब भी आप कार में पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो फ्यूल स्टेशन पर ही टायरों के एयर प्रेशर को जरूर चेक करवा लें।
ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च
- अगर आपको ब्रेक दबाते समय चरमराने जैसी आवाज आए तो समझ जाए कि ब्रेक पैड को बदलवाने का समय आ गया है। अगर आप इसे समय पर नहीं बदलवाते हैं तो इसकी वजह से आगे चलकर आपको किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, बाद में इसकी मरम्मत में भी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल
- कार में दिए गए विंडशील्ड वाइपर बेहतर विजिबिलिटी देने में मददगार होते हैं, खासकर बारिश के मौसम में। अगर आपको विंडशिल्ड में किसी तरह की समस्या देखने के लिए मिलती है, तो तुरंत इसे बदला लें, नहीं तो कार चलाने के दौरान बेहतर विजिबिलिटी नहीं होने पर आप हादसे का शिकार हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें क्या कुछ है इसमें ख़ास
- कार की सभी लाइट को जरूर चेक करें। अगर कार की लाइट सही नहीं रहेगी तो रात में ड्राइविंग में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर, ब्रेक लाइट्स और टेल लाइट्स को सही रखें। दरअसल, लाइट्स अन्य ड्राइवरों को देखने और उनके साथ बात करने के एक जरिए के तौर पर काम करती हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सोने की कीमत में तेजी जारी, चांदी में मामूली गिरावट
- आपको कार के इंजन ऑयल की तरह ही टायरों का भी सही से देखभाल करना होता है। आपको हर 8,000 किलोमीटर पर टायरों को रोटेट करने की कोशिश करना चाहिए। इससे न केवल टायर की लाइफ बढ़ती है, बल्कि कार की परफॉर्मेंस और माइलेज भी बेहतर होती है।ये खबर भी पढ़ें : गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च