RADA
टेक-ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2025 में 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन एसयूवी को किया गया पेश और लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। Bharat Mobility 2025 के तहत दिल्‍ली एनसीआर में आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में कई बेहतरीन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया गया। कई निर्माताओं की ओर से Electric SUV सेगमेंट में भी कई उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया गया। इस दौरान 30 लाख रुपये तक की कौन सी Electric SUVs को पेश और लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

Maruti E Vitara हुई पेश
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान अपनी पहली Electric SUV के तौर पर Maruti E Vitara को पेश किया गया। जिसे अगले कुछ महीनों के दौरान औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर

कंपनी की ओर से इसमें दो बैटरी पैक के विकल्‍प दिए जाएंगे जिससे इसे 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज मिल पाएगी। लॉन्‍च के समय ही कीमतों की घोषणा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

Hyundai Creta Electric

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्‍सपो 2025 में लॉन्‍च किया गया। इस गाड़ी को 17.99 लाख रुपये की शुुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसमें भी दो बैटरी पैक के विकल्‍प दिए गए हैं जिससे अधिकतम 473 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

महिंद्रा की ओर से 2024 के आखिरी में BE 6 को Electric SUV के तौर पर पेश किया गया था। जिसे Auto Expo 2025 में लॉन्‍च किया गया। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस

Mahindra XEV 9e

महिंद्रा की ओर से एक और Electric SUV के तौर पर Auto Expo 2025 में XEV 9e को लॉन्‍च किया गया। इस एसयूवी को 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच लाया गया है। इसे सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारे

Tata Sierra

टाटा की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान Tata Sierra को भी पेश किया गया। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इसके Electric वर्जन को लाया जा सकता है। इसमें भी बैटरी पैक के कई विकल्‍प दिए जा सकते हैं और इसकी अधिकतम रेंज 600 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी

Tata Harrier EV

टाटा की ओर से Auto Expo 2025 में Tata Harrier EV को भी शोकेस किया गया था। इसे कंपनी ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ लाएगी। जिसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज को दिया जा सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी

Vinfast VF3

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast ने भी Auto Expo 2025 से भारत में अपने सफर को शुरू किया है। कंपनी की ओर से दो ईवी को पेश किया गया है। लेकिन इसके साथ ही कई और इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस भी किया जिनमें से कुछ और भविष्‍य में भारत लाया जा सकता है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी Vinfast VF3 भी है, जिसे एक्‍सपो में पेश किया गया था। दो दरवाजों वाली इस गाड़ी में चार लोगों के साथ सफर किया जा सकता है और इसकी रेंज 215 किलोमीटर तका हो सकती है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें

Vayve EVA

देश की पहली इलेक्ट्रिक सोलर ईवी के तौर पर Vayve EVA को लॉन्‍च किया गया। दो सीटों वाली इस गाड़ी के कॉन्‍सेप्‍ट को इससे पहले Auto Expo 2023 में भी पेश किया गया था। इसकी अनुमानित रेंज 250 किलोमीटर तक है और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.49 लाख रुपये के बीच है।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp Features: वॉट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में नहीं सुना , जरूर चेक करें

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पुलवामा हमला – भारत का ‘ब्लैक डे’ और बालाकोट एयरस्ट्राइक सुपरफूड्स का जादू, बच्चों का स्वास्थ्य बेहतरीन और विकास भरपूर आस्था का महासागर, श्रद्धा का संगम – महाकुंभ में पावन स्नान Mrs: एक कहानी जो दिल छूएगी, सोच बदलेगी