अपराध

अवैध राशन परिवहन किए जा रहे सामग्री चावल, चना व महुआ टाेरा जब्त

Illegal ration being , rice, gram and

बीजापुर। जिले के थाना पामेड़ पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे राशन सामग्री की बड़ी खेप आज साेमवार काे पकड़ा है। यह कार्रवाई थाना पामेड़ की पुलिस की ओर से की गई, जिसमें चावल, चना, महुआ, और टोरा जैसी सामग्री बरामद की गई है। जिसमें चावल की 50 बोरियां, प्रत्येक में 50 किलोग्राम, चना की 20 बोरियां प्रत्येक में 50 किलोग्राम, महुआ की 100 बोरियां प्रत्येक में 40 किलोग्राम, टोरा की 50 बोरियां, प्रत्येक में 40 किलोग्राम, जब्त कर वाहन चालक कृष्णा अनमुल निवासी केसईगुड़ा थाना मद्देड काे गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से राशन सामग्री की सप्लाई की जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। बरामद सामग्री को वाहन चालक कृष्णा अनमुल निवासी केसईगुड़ा थाना मद्देड के कब्जे से जब्त किया गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने बताया कि उक्त सामग्री को चेरला ले जाना था, और वाहन शशिकला ट्रेडर्स आवापल्ली का है।लेकिन मौके पर उपरोक्त सामग्री के परिवहन के संबंध में उसने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया। जिसके बाद थाना प्रभारी पामेड़ ने धारा 106 भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है और सामग्रियों को जब्त किया गया है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
धैर्य रखें, मुनाफा बढ़ाएं: लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन स्टॉक्स दमदार स्टाइल, जबरदस्त स्पीड – यही है नया Lava Bold 5G! सिक्किम का छुपा खजाना: ‘उत्तरे’ जहाँ सुकून मिलता है इन त्योहार बनाये धनिया पंजीरी का प्रसाद, सेहत और आस्था का संगम