चर्चित आर्यन हत्याकांड में स्कूल संचालक को उम्रकैद, पांच आरोपियों को 7-7 साल जेल
भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में साल 2022 में हुए चर्चित 11 वर्षीय आर्यन शर्मा हत्याकांड में शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला सुना दिया। जस्टिस मनोज कुमार ने सुनवाई के बाद मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा से दंडित किया है, जबकि पांच अन्य आरोपियों को साजिश में शामिल होने व साक्ष्य छिपाने पर 7-7 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नवंबर 2022 में श्रीराम नगर निवासी 11 वर्षीय आर्यन शर्मा पुत्र धीरेंद्र शर्मा घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। उसी दौरान स्कूल संचालक पवन शर्मा ने उसे चॉकलेट का लालच दिया और अपने स्कूल बुलाया।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
पवन शर्मा पर 15-20 लाख रुपये का कर्ज था और उसने इस कर्ज को चुकाने के लिए आर्यन का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।
हालांकि, उसकी योजना सफल नहीं हो पाई और पवन ने आर्यन का गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को स्कूल की छत से बगल के खाली प्लॉट में फेंक दिया था।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani
पवन शर्मा के साथ इस अपराध में पांच अन्य लोग भी शामिल थे। इनमें दीपू(साला), दोस्त शैलेष, रिश्तेदार विश्राम शर्मा, और कथित पत्रकार मधुर कटारे शामिल थे। पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया था।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
सभी के खिलाफ ठोस सबूत और गवाह अदालत में पेश किए गए। मामले की सुनवाई दो साल तक चली। शुक्रवार को न्यायाधीश ने मुख्य आरोपी पवन शर्मा को आजीवन कारावास व अन्य को सात-सात की सजा सुनाई। मुख्य आरोपी को 2 लाख 60 हजार और शेष पांच आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani