
IND vs ENG: भारत की हार पर सुनील गावस्कर का आया बड़ा बयान, कोच गंभीर को दी ये सलाह
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला था. बेन डकेट की 149 रन की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की हार पर सुनील गावस्कर ने रिएक्ट किया है.
सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने इंग्लैंड को इस जीत का पूरा श्रेय दिया है. गावस्कर ने कहा, पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है. भारत की ओर से 5 शतक बने इसके बाद भी इंग्लैंड ने जीत हासिल की. भारत ने साधारण खेल दिखाया है. खासकर फील्डिंग और गेंदबाजी में, जहां तक फील्डिंग का सवाल है, यह सिर्फ कैच छोड़ने वाली बात नहीं थी, आउट-फील्डिंग भी बहुत साधारण थी. टेस्ट क्लास नहीं था”
गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, “बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी पिच थी, इसलिए गेंदबाजों की आलोचना करना बहुत मुश्किल है. बुमराह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. अगर कोई होता, तो वह थोड़ा टाइट रहता, इससे बहुत मदद मिलती. लेकिन यह पहला टेस्ट है. उम्मीद है कि सबक सीख लिया गया होगा. अगले मैच के लिए आठ दिन हैं.”
गावस्कर ने खिलाड़ियों को वैकल्पिक अभ्यास से दूर रहने की सलाह दी. गावस्कर ने कहा “अगले कुछ दिनों के लिए आप आराम कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको गंभीरता से अभ्यास में लग जाना चाहिे. इस वैकल्पिक अभ्यास को एक तरफ रख दीजिए. आप यहां भारत के लिए खेलने आए हैं. इसलिए, आप इस तरह से अभ्यास करते हैं कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.”
बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दो जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब भारत से 1-0 से आगे है.