व्यापार
Trending

भारत जल्द ही जापान को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर पहुंचेगा: जानिए कैसे बदल रही है आर्थिक तस्वीर

अब वो दिन दूर नहीं जब भारत सिर्फ एशिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक नई आर्थिक ताकत के रूप में पहचाना जाएगा। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की ताजा रिपोर्ट से साफ हो गया है कि भारत 2024 के आखिर तक जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। IMF के अनुमान के मुताबिक जापान की GDP जहां 2026 तक घटकर 4.186 ट्रिलियन डॉलर तक रह जाएगी, वहीं भारत की GDP इससे थोड़ा ऊपर यानी 4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। अब भले ही ये अंतर बहुत छोटा लगे, लेकिन असर बड़ा है। ये भारत के लिए एक बड़ी छलांग है और इसकी वजह से भारत की पहचान ग्लोबल इकोनॉमी के मैदान में और मजबूत होगी। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमसे ऊपर अभी अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान हैं। लेकिन मौजूदा रफ्तार देखकर साफ है कि भारत अब चौथे नंबर की कुर्सी के बेहद करीब है। खास बात ये है कि ये सब तब हो रहा है जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं धीमी गति से चल रही हैं या किसी न किसी संकट से जूझ रही हैं।

2028 तक तीसरे नंबर पर भारत: जर्मनी को भी पछाड़ेगा भारत –  IMF की इसी रिपोर्ट में एक और दिलचस्प बात सामने आई है। रिपोर्ट बताती है कि भारत सिर्फ जापान को नहीं, बल्कि आने वाले तीन सालों में जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा। 2028 तक भारत की इकोनॉमी बढ़कर 5.584 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है, जबकि जर्मनी की GDP लगभग 5.251 ट्रिलियन डॉलर पर ठहर सकती है। इसका मतलब ये है कि 2027 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का सपना पूरा कर लेगा और 2028 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का खिताब भी उसके नाम हो जाएगा। अब ये सिर्फ नंबर का खेल नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि भारत ग्लोबल डिसीजन मेकिंग टेबल पर अब और मजबूती से अपनी बात रख सकेगा।ये ग्रोथ ऐसे ही नहीं आ रही। इसके पीछे सरकार की योजनाएं, मजबूत नीतियां, तेज़ी से बढ़ता डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं की मेहनत है। आज भारत सिर्फ सर्विस सेक्टर ही नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी में भी ग्लोबल लीडर बनने की ओर बढ़ रहा है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन जो देंगे देसी गर्ल वाइब घर बैठे जानें PM किसान योजना की 2000 रुपये किश्त मिलेगी या नहीं – लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज