काठमांडू । भारतीय वायुसेना के नवनियुक्त एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह इसी हफ्ते नेपाल का दौरा करने वाले हैं। नेपाली सेना उनके भ्रमण की तैयारी में जुटी है। इस दौरे को लेकर दोनों तरफ से जल्द ही तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय और नेपाली सेना मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों के बीच भारत के एयर चीफ मार्शल के भ्रमण को लेकर मंगलवार को बैठक हुई है। सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गर्व केसी ने कहा कि भारत के वायुसेना प्रमुख के भ्रमण के तैयारियों की समीक्षा की गई साथ ही उनके द्वारा काठमांडू में की जाने वाली मुलाकातों को लेकर चर्चा हुई है। भ्रमण के तारीख के बारे में सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही दोनों पक्ष इस बारे में औपचारिक घोषणा करेंगे।
बताया गया है कि काठमांडू भ्रमण के दौरान भारतीय वायुसेना के प्रमुख राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और रक्षा मंत्री मनवीर राई से मुलाकात करने वाले हैं। नेपाल में वायुसेना नहीं होने के कारण उनकी मुलाकात नेपाली सेना के प्रधान सेनापति से होगी। सैन्य मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के द्वारा संबोधन करने का कार्यक्रम भी रखा गया है।