
छत्तीसगढ़
Trending
29 अप्रैल को विशेष सामान्य सम्मेलन से पहले शहीद स्मारक भवन में तैयारियों का निरीक्षण, पहलगाम हमले के शहीदों को दी जाएगी मौन श्रद्धांजलि
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने रजबंधा मैदान क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक भवन में पहुंचकर नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, नगर निगम सचिव सूर्यकान्त श्रीवास्तव सहित सहित अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम सचिवालय द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 10.30 बजे शहीद स्मारक भवन के हाल में आहुत नगर निगम की सामान्य सम्मिलन की बैठक के पूर्व प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण करते हुए इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सभापति के आदेशानुसार बैठक के प्रारम्भ के पूर्व 29 अप्रैल 2025 मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे पहलगाम के आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर निवासी स्वर्गीय दिनेश मिरानिया सहित दिवंगत आत्माओं को दो मिनट की मौन श्रदांजलि दी जाएगी.