
लीला देवी समूह, मोतीपुर( लीलास पब्लिक स्कूल व लीला देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग & फार्मेसी के परिसर में महाशिवरात्रि के पावन दिन पर शंकराचार्य पीठ प्रमुख १००८ यतिप्रवर दण्डी स्वामी डां इन्दुभवानन्द तीर्थ जी महाराज द्वारा सरस्वती पूजन व आदियोगी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस अवसर पर स्वामी जी द्वारा लीलास पब्लिक स्कूल के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को महाशिव रात्रि के महत्व व उनके व्यक्तिगत जीवन व चरित्र निर्माण पर अत्यंत सुंदर व्याख्यान दिया गया पूज्य स्वामी जी ने लीला देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग व फार्मेसी की निदेशक श्रीमती अर्चना मिश्रा को विशेष शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लीलास नॉलेज पार्क के विशाल प्रांगड़ में ग्यारह फुट की आदि योगी की विशाल व भव्य प्रतिमा के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी परम पूज्य स्वामी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने लीला देवी समूह के चेयरमैन श्री संतोष मिश्रा जी को भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
निदेशक श्रीमती अर्चना मिश्रा जी ने सभी अभिभावकों, अतिथियों, छात्र, छात्राओं को समाज निर्माण में उनकी भूमिकाओं पर विशेष व्याख्यान अर्पित किया व मुख्य अतिथियों को उनके समारोह में सम्मिलित हो पाने हेतु कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

