Join us?

देश-विदेश

International news: 14 सीटों के परिणाम, इमरान समर्थित उम्मीदवारों-शरीफ की पार्टी में कड़ी टक्कर

International news: 14 सीटों के परिणाम, इमरान समर्थित उम्मीदवारों-शरीफ की पार्टी में कड़ी टक्कर

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से ज्यादा समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजे का एलान किया। ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए।

10 सीटों पर जीते इमरान समर्थक
रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 14 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। 10 सीट पर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित निर्दलीयों ने कब्जा जमाया। नवाज की पार्टी पीएमएल-एन ने आठ और बिलावल की पार्टी पीपीपी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है।

मनसेहरा सीट से नवाज शरीफ हारे
स्थानीय मीडिया की मानें तो नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने उन्हें करारी शिकस्त दी। शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज को 63,054 वोट से संतोष करना पड़ा।

अब तक 14 सीटों के परिणाम आए
क्रिकेटर से राजनेता बने और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष 71 वर्षीय इमरान खान जेल में हैं। उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था। पार्टी के चुनाव चिह्न ‘क्रिकेट बैट’ का उपयोग करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पीटीआई उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि इमरान समर्थक उम्मीदवार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच चुनाव परिणाम में देरी को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं और परिणाम में हेरफेर करने के आरोप लगने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button