RADA
टेक्नोलॉजी

यहां जानें ऑफलाइन तरीके से UPI पेमेंट करने का तरीका

नई दिल्ली। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें ऑनलाइन पेमेंट करने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन, इंटरनेट काफी स्लो काम करता है या कई बार इंटरनेट नेटवर्क ही नहीं मिलता।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : कन्फ्यूजन खत्म! बड़े काम का है गूगल मैप्स का टेक फ्लाईओवर फीचर

ऐसी स्थिति में किसी का भी परेशान होना स्वभाविक है। लेकिन, आपको बता दें कि बिना इंटरनेट भी UPI ट्रांजैक्शन करने का ऑप्शन सरकार देती है। हालांकि, काफी सारे लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम यहां आपको बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये काम ऑफिशियल USSD कोड डायल कर आसानी से किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की गई यह सेवा सुनिश्चित करती है कि यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकें। *99# सर्विस अलग-अलग बैंकिंग कामों के लिए सुविधा प्रदान करती है, जिसमें इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, अकाउंट बैलेंस चेक करना और UPI पिन सेट करना या बदलना शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – छत्तीसगढ़ दर्शन – Pratidin Rajdhani

अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन खो जाता है तो UPI पेमेंट करने के लिए *99# USSD कोड को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। यहां स्टेप बाय स्टेप तरीके से आप जान पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट:

  • सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक्ड अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
  • इसके बाद आपको अलग-अलग बैंकिंग फैसिलिटी वाला एक मेन्यू दिखाई देगा। ये ऑप्शन नीचे बताए गए हैं:
  • सेंड मनी
  • रिक्वेस्ट मनी
  • चेक बैलेंस
  • माय प्रोफाइल
  • पेंडिंग रिक्वेस्ट
  • ट्रांजैक्शन्स

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

UPI पिन

  • आपको पैसे भेजने के लिए 1 टाइप करना होगा और सेंड करना होगा।
  • इसके बाद पैसे भेजने का तरीका चुनें: मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव्ड बेनिफिशियरी या दूसरे ऑप्शन। इसके बाद संबंधित नंबर टाइप करें और ‘सेंड’ पर टैप करें।
  • अगरआप मोबाइल नंबर के जरिए ट्रांसफर करना चुनते हैं, तो रिसीवर का UPI अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘भेजें’ पर टैप करें।
  • इसके बाद अमाउंट एंटर करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं और ‘सेंड’ पर टैप करें।
  • आप चाहें तो पेमेंट के लिए रिमार्क भी दे सकते हैं।
  • इसके बाद ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए UPI PIN एंटर करें।
  • फिर ऑफलाइन तरीके से आपका UPI ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका